Wednesday, July 11, 2012

शुक्तिका का वार

गज़ब के गोताखोर हैं हम,
छलांग मारते देर नही लगती,
सीप का आभास ही काफी है,
के ये लो, हम कूदे.

इतनी डुबकियों के बाद भी, अभी तक
ये समझ ही न आया,
के शुक्तिका की तलाश में
हम जलमग्न हुए जाते हैं,
बार बार, नाक़ाम .

ज़रा सी खोह जाँची
और वापस ऊपर.
जोर-जोर से हाँफते
क्योंकि ये सीप वो नही जो तह तक बुलाये.

पानी पानी हुए जाते हैं
तन से भी और मन से भी,
हर भ्रम के साथ विफलता की एक पुड़िया और 

हर बार शर्मिंदा
हर बार अगली बार का खुद से वादा ,
के बस एक बार और.
कहीं एक मौके की तलाश में,
दांव न चूक जाए.

आखिर में रुपहली सीप आ ही गयी हाथ!
गहरी छिपी बैठी थी,
पाते ही ये ख़ुशी, के भूल ही बैठे ऊपर भी जाना है
खोल पानी से बाहर भी आना है.
तरल खाई को ही घर मान कर
मोती को अपना ध्येय जान कर
लापरवाह,
तज बैठे अपना ही मान!

शर्म, मायूसी, थकान सब एक तरफ
सफलता का नंगा नाच एक तरफ

अधूरी निष्फल  डुबकियों ने जितना न दिया हो
दुःख उतना, एक कामयाबी ने  दिया है.
आत्म सम्मान का संहार 
किसी और ने नही, 
उस रजत-शुक्तिका ने  किया है .

गोताखोर = deep sea diver, शुक्तिका = silver coloured mother of pearl, जलमग्न = submerge, खोह = depth, रुपहली = like silver, संहार = destruction,  रजत-शुक्तिका = the silver medallion victory sign - mother of pearl