Wednesday, July 11, 2012

शुक्तिका का वार

गज़ब के गोताखोर हैं हम,
छलांग मारते देर नही लगती,
सीप का आभास ही काफी है,
के ये लो, हम कूदे.

इतनी डुबकियों के बाद भी, अभी तक
ये समझ ही न आया,
के शुक्तिका की तलाश में
हम जलमग्न हुए जाते हैं,
बार बार, नाक़ाम .

ज़रा सी खोह जाँची
और वापस ऊपर.
जोर-जोर से हाँफते
क्योंकि ये सीप वो नही जो तह तक बुलाये.

पानी पानी हुए जाते हैं
तन से भी और मन से भी,
हर भ्रम के साथ विफलता की एक पुड़िया और 

हर बार शर्मिंदा
हर बार अगली बार का खुद से वादा ,
के बस एक बार और.
कहीं एक मौके की तलाश में,
दांव न चूक जाए.

आखिर में रुपहली सीप आ ही गयी हाथ!
गहरी छिपी बैठी थी,
पाते ही ये ख़ुशी, के भूल ही बैठे ऊपर भी जाना है
खोल पानी से बाहर भी आना है.
तरल खाई को ही घर मान कर
मोती को अपना ध्येय जान कर
लापरवाह,
तज बैठे अपना ही मान!

शर्म, मायूसी, थकान सब एक तरफ
सफलता का नंगा नाच एक तरफ

अधूरी निष्फल  डुबकियों ने जितना न दिया हो
दुःख उतना, एक कामयाबी ने  दिया है.
आत्म सम्मान का संहार 
किसी और ने नही, 
उस रजत-शुक्तिका ने  किया है .

गोताखोर = deep sea diver, शुक्तिका = silver coloured mother of pearl, जलमग्न = submerge, खोह = depth, रुपहली = like silver, संहार = destruction,  रजत-शुक्तिका = the silver medallion victory sign - mother of pearl

5 comments:

  1. कविता का मूल भाव अन्तस्थ करने का प्रयास कर रहा हूँ -
    सीपी के लिए शुक्ति शब्द काफी अरसे के बाद सुना ....
    तो आप मुक्ता शुक्ति की तलाश के बाद भी प्रवंचित अनुभव कर रही है -
    तब तो पता नहीं कितने ओर गोते लगाते रहना होगा -किसी के लिए यही नियति बन जाती हो शायद!

    ReplyDelete
  2. बेहद अच्छी कविता है..बहुत खूबसूरत!!
    और एकदम सच्ची बात कही है आपने!!
    अरविन्द जी के बात से मैं भी सहमत हूँ..
    और सच में सीप के लिए शुक्ति शब्द मैंने बहुत ही कम सुना है..:)

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद अरविंद जी और अभी जी,

    मूल भाव यही है के चाहे वो प्रेम हो, या कार्यालय हो, या अध्ययन या राजनीती...चाहे किसी भी क्षेत्र में जब तक विफल रहते हैं, बार बार परिश्रम करते हैं - तब तक हमारा प्रयास सविनय, नम्र और पूरे समर्पण भाव से किया जाता है. किन्तु सफलता मिलते ही न जाने कौन सा राक्षस सवार हो जाता है हमारे सर पर के हम अपना वास्तविक स्वाभाव और लक्ष्य ताक पर रख कर एक तांडव सा करने लगते हैं - दिखावे और विलास का ऐसा नंगा नाच जो हमारे सारे किये धरे को धूमिल कर देता है.

    रजत शुक्तिका की धार संहार पर उतर आती है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल,यह भाव स्पष्ट था आपने और इलाबोरेट कर दिया ,शुक्रिया !

      Delete
  4. बहुत ही गहन भाव लिए बेहतरीन कविता
    बहुत बढ़िया:-)

    ReplyDelete