Monday, July 26, 2010

चंद सलवटों का फांसला

दूरियों का क्या हिसाब 
घटती बढ़तीं है दरमियाँ ,
वो तो चंद सलवटों का फांसला है
जो मिटाए न मिटे
घटाए न घटे I


सलवट = Crease (generally on cloth or bedcover)

1 comment:

  1. सलवटोंकी गहराई और संख्या से ही तो फासले बढ़ते है !
    जितनीही कम हो उतनीही दूरियां कम !
    बस, यहीं तो दिमागी सलावटोंकी दुरावस्था है !!

    ReplyDelete